मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना 2024

झारखंड राज्य ने योजना चलाई जिसका नाम है मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना उसमें किसानों के लिए खरीफ की फसल का नुकसान होने पर उनकी भरपाई के लिए 5000 हजार रूपये प्रति एकड़ पर दिए जाएंगे|

झारखंड सरकार ने किसानों के लिए एक योजना लागू की है जिसका नाम मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना 2024 ईस योजना से किसान को खरीफ कि फसल का नुकासान के लिए 5000 हजार रूपए प्रति एकड़ पर दिए जाएंगे ।तथा तीन राज्य में किसान का कर्ज माफ की घोषना भी कर दी गई है इसके तहत झारखंड सरकार ने भी योजना को लागू किया है और किसानों के हित के लिए और नही नवायरोमेंट सपोर्ट योजना को भी लागू करने की तैयारी मैं जूठी हुई है झारखंड सरकार|

झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को शुरू करने का प्रमुख कारण यह है , कि किसानों को लाभ मिल जाएगा और किसान अपने आत्मविश्वास के प्रति जगा रहेगा और अपने मेहनत, परिश्रम करते रहेंगे|

मुख्यमंत्री – कृषि आशीर्वाद योजना की विशेषताएं जाने:-

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना -के तहत सीमांत किसानों को 22 लाख 76 हजार रुपये का लाभ किसानों को दिया जाएगा| किसान की खरीफ फसल के लिए हर वर्ष 5000 प्रति एकड़ की सहायता दी जाएगी | अगर वाही बात करेंकेंद्र सरकार की तो PMKISAN शुरुआत कर भी दी है,इस योजना में किसानों के लिए प्रति वर्ष 6000 किसानों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए देती है|

मुख्य विशेषताएं कृषि आशीर्वाद योजना की निम्नलिखित :-

. झारखंड मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का मुख्य उद्देश्य यह है, कि किसानों की परेशानियों को दूर करना तथा किसानों की मदद करना

. इसके साथ ही सरकार ने तो किसानों के लिए आर्थिक स्थिति के रूप से मदद करना तथा किसानों को प्रति वर्ष 5000 प्रति एकड़ पर खरीफ़ की फसल पर दिया जयेगा |

. अगर जिन किसानों के पास 1 एकड़ से कम जमीन है, तो उनको भी लाभ दिया जाएगा |सहायता राशि सभी किसान भाईयों के डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर की जाएगी |

. झारखंड के मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना– के तत्काल किसान को 23 लाख लगभाग किसानों की मदद की जाएगी
. इस योजना माध्यम से राज्य सरकार का लगभग 2250 करोड़ रुपए का लगभग बजट आएगा |

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के महात्वपूर्ण

योजना का नाम क्या है मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना
लांच कि गई झारखंड सरकार के द्वारा कि गई
राज्यझारखंड में ही लागू होगी
इस योजना के लाभार्थीसभी जरूरतमंद और योग्य किसान
स्टेटस चालू
आधिकारिक वेबसाइट परhttp://mmkay.jharkhand.gov.in/

झारखंड सरकार के द्वार मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के किसानों के लाभ-

किसानों की स्थिति तो किसी से छुपी ही नहीं जा रही है किसानों की स्थिति बहुत ही खराब है क्योकी किसान भूख के मारे आत्महत्या करते जा रहे हैं इस वजह से सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना निकाली है इस वजह से झारखंड सरकार ने एक मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना निकली जिससे किसानों को लाभ प्रप्त हो सके , तो जाने निम्नलिखित लाभ है|

  • झारखंड सरकार के द्वार मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को 45 लाख अकड़ जमीन कवर की जाएगी|
  • अब किसानों को कृषि से संबंधित कोई भी वास्तु या चीज ख़रीदने के लिए बैंक के लोन पर निर्भार नहीं होना पड़ेगा|
  • इस योजना के द्वारा अब किसानो को किसी के ऋण पर आत्मनिर्भर ना हो सके|
  • किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए अब लगातर परिश्रम कर रही है अब तो राज्य स्तर और केंद्र स्तर दोनों हि काम कर रहे|

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लिए लाभार्थियो के आवश्यक दस्तावेज

  • सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगा की इस योजना का लाभ केवल झारखंड वाले ही लाभ ले सकते हैं|
  • आवेदन फॉर्म के साथ मूल निवास की फोटोकॉपी जामा करवानी होगी किसानो को
  • इस योजना के अंदर उन किसान को शामिल किया जयेगा जिसके पास 5 एकड़ या उससे कम जमीन है,और किसान यह ध्यान रखे कि अपने ज़मीन की कागज़ात की फोटोकॉपी जमा करवाये |
  • किसान के लिए अपना आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक होना चाहिए, बैंक की पासबुक आपके पास होनी चाहिए तथाअपने खाते में मिल सके किसानों को लाभ |
  • सबसे पहले आधार कार्ड होना अनिवार्य
  • किसान के पास अपना बैंक अकाउंट पासबुक
  • अपना जमीन का विवरण
  • और ध्यान रखें की अपने बैंक अकाउंट के साथ अपना आधार कार्ड का जुड़ा होना अनिवार्य

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
error: Content is protected !!