Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी | इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लोगो को खुद का पक्का मकान बनाने के लिए तथा पुराने घर की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है| इस योजना को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अलग अलग चलाया जाता है |
Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) 2024 Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Under this scheme, the central government is providing financial assistance to the economically weaker sections of the people in rural areas to build their own pucca house and repair the old house. Check below PMAY list 2024.
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024 के तहत समतल भूमि पर पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार 1 ,20 000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है तथा पहाड़ी इलाके में पक्के घर के निर्माण के लिए सरकार 1 30 ,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है |
PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2024
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024 (PMAYG)
PM Gramin Awas Yojana 2021
योजना का नाम |
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024 |
संबंधित विभाग |
ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना आरंभ की तिथि |
वर्ष 2015 |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि |
Available Now |
योजना का प्रकार |
Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार |
ऑनलाइन |
लाभार्थी |
SECC-2011 Beneficiary |
उद्देश्य |
House For all |
आधिकारिक वेबसाइट |
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024 के अंतर्गत लगने वाली कुल लागत 130075 करोड़ रूपये है PMAY Gramin 2019 के तहत लगने वाली कुल लागत का वहन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के बीच 60 :40 के साझा क्षेत्रो में की जानी है तथा पहाड़ी क्षेत्रो के लिए 90 :10 के बीच साझा की जानी है| प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में पक्का घर निर्माण का काम वर्ष 2024 तक पूरा किया जायेगा | PMAY Gramin 2024 के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगो को पक्का घर बनाना के लिए दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी
Pm Kisan Payment Stopped by State – Solution
PMAY Gramin Awas Yojana 2024 Application Form
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के लाभार्थियों का चयन 2011 सामाजिक ,आर्थिक जाति जनगणना (SECC) के आकड़ो के अनुसार किया जायेगा | Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 20243 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के पिछड़े वर्ग के लाभार्थी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है | इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in/ पर पंजीकरण कर सकते है तथा क्षेत्रीय पंजायत तथा जनसेवा केंद्र(CSC) के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
ग्रामीण आवास योजना पीएम 2024 की विशेषताएं
- Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024 के अंतर्गत 1 करोड़ आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
- ग्रामीण आवास योजना 2024 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में आवास निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर किया गया जिसमे रसोई का क्षेत्र भी शामिल है ।
- इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्रो में सहायता 1.20 लाख रूपये है और पर्वतीय क्षेत्रो में सहायता 1.30 लाख रूपये है ।
- इस योजना की कुल लागत 1 ,30 075 करोड़ रूपये है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा 60 :40 के अनुपात में वहन की जाएगी ।
- ग्रामीण क्षेत्रो के परिवार का निर्धारण SECC 2011 के जनगणना के आकड़ो के आधार पर किया जायेगा ।
- किसी राज्य में दुर्गम क्षेत्र का वर्गीकरण राज्य सरकारों को करना होगा । इस तरह का वर्गीकरण किसी अन्य प्रावधान के अंतर्गत राज्य में मौजूदा वर्गीकरण के आधार पर और मापदंड पर आधारित कार्यप्रणाली का प्रयोग करते हुए किया जायेगा ।
- जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी इस योजना में शामिल किया जायेगा ।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन
पीएम ग्रामीण आवास योजना 2024 की पात्रता | Eligibility for Pm Awas Yojana 2024
- आवेदक करने वाला भारतीय निवासी होना चाहिए ।
- PM Gramin Awas Yojana 2024 के तहत ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
- महिला मुखिया वाले परिवारों जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
- ऐसे परिवार जिसमे 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई साक्षर वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024 के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र
- आवेदक का बैंक खाता |बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
PMAY Gramin 2024 के लिए पंजीकरण कैसे करे ?
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024 के अंतर्गत वही ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते है जिनका नाम 2011 सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूचि में होगा | अगर आपका नाम इस सूचि में है तो आप क्षेत्रीय पंचायत से आवेदन फॉर्म भर सकते है या इसकी अधिकारिक साईट से ऑनलाइन आवेदन कार सकत्ते है| प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन तीन चरणो में पूरा किया जायेगा | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन करके ग्रामीण क्षेत्र के कमज़ोर वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है और अपना पक्का घर बना सकते है| प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन तीन चरणो में पूरा किया जायेगा |
PMAY Gramin Awas list 2024 | प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों की सूची देखें
- Check PMAY Urban List 2024
- 1. Go to the PMAY website.
- 2. Select “Search Beneficiary” and click on the Search Beneficiary drop-down menu again.
- 3. Enter Aadhaar Do not click on the “Show” button.
- 4. PM list results will appear on the screen. Please check your name and other details.
- Check PMAY Rural List (with registration number)
- 1. This step is for those applying for PMAY-Grameen (Grameen) Yojana, use your registration number to search your name using PMAY-Gramin registration number:
- 2. Go to the PMAY-Gramin website.
- 3. Enter the registration number.
- 4. You can check related details.
- Check PMAY Rural List (without registration number)
- 1. If you have forgotten or do not use the registration number to view the PMAY list:
- 2. List the PMAY-Gramin website.
- 3. Now look at the “Advanced Search” button.
- 4. Now enter all the required details and click on the “Search” button.
- 5. Now check the details.
Who can be the beneficiary under Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024?
- Maximum age limit of the beneficiary is 70 years.
- The Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024 beneficiary can be a family consisting of husband, wife and unmarried children. Such beneficiaries should not have a pucca house in their name or in the name of any family member in any state of India to receive assistance under this scheme.
- The beneficiary or his family members should not have any accommodation / pucca house in any part of India.
- The existing house enhancement may include a person owning a pucca house of less than 21 square meters.
- Adult earning members irrespective of marital status can also be beneficiaries under this mission.
- The annual income of the beneficiary should be between 3 lakh to 6 lakh if he is from LIG (Low Income Group).
- • EWS category beneficiaries are eligible for central assistance in all four verticals whereas LIG (Lower Income Group) / MIG (Middle Income Group) category are eligible under CLSS component of this PMAY mission only.
- Membership of an adult female member of the family is mandatory in home ownership. This means that homes provided under the scheme would be owned jointly by an adult female member or with males.