Bhu Naksha Rajasthan Download 2024 | भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन मैप

Bhu Naksha Rajasthan Download : Rajasthan Online Map | भू नक्शा राजस्थान खसरा खतौनी. Bhulekh Naksha Nakal Print out and Khasra Map Rajasthan | Rajasthan Bhu Naksha Map | Bhu Naksha Rajasthan District wise.

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं आप Rajasthan Bhu Naksha किस प्रकार से ऑनलाइन देख सकते हैं और उसे प्रिंट कैस ले सकते है | राजस्थान सरकार की नई सुविधा के माध्यम से आप घर बैठे अपनी जमीन का सारा नक्शा, जिसे भू नक्शा कहते हैं ऑनलाइन देख सकते हैं |

Rajasthan Bhu Nakhsa

आपकी जमीन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और होनी भी चाहिए | राजस्थान में अब जमीनी जानकारी डिजिटल होने के बाद अपनी जमीन की जानकारी जैसे नक्शा, खसरा, नकल आदि ऑनलाइन लेना बहुत आसान हो गया है | इसके लिए आप राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर जाकर भू अभिलेख या जमाबंदी ऑनलाइन निकाल सकते हैं | एक और सुविधा जिसकी जानकारी बहुत से लोगों को नहीं है वो है Bhu Naksha Rajasthan ऑनलाइन सुविधा | इसके माध्यम से आप अपनी जमीन या खेत का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं और रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं |

राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड कैसे करे

Highlight of Bhu Naksha Rajasthan

Name of PortaRajsthan Bhu Naksha
State coveredRajasthan
Governing BodyRajasthan
Related toLand Record
Official Websitebhunaksha.raj.nic.in

PM Kisan Yojana

BhuNaksha Rajasthan District Wise

राजस्थान के किन किन जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो उसकी लिस्ट नीचे दी गयी है। इन सभी जिलों का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है –

JalorAjmer
JhalawarAlwar
JhunjhunuBanswara
JodhpurBaran
KarauliBarmer
KotaBharatpur
NagaurBhilwara
PaliBikaner
PratapgarhBundi
RajsamandChittorgarh
Sawai MadhopurChuru
SikarDausa
SirohiDholpur
Sri GanganagarDungarpur
TonkHanumangarh
UdaipurJaipur
Jaisalmer

राजस्थान अपना खाता | Apna Khata Rajasthan

Apna Khata वेबसाइट के द्वारा लोगों को अब लोगो ऑनलाइन खेत की जानकारी मिलने से पटवारखाने में नहीं जाना होगा | राजस्थान अपना खाता वेबसाइट में लोग अपना खाता व अपना नाम नंबर डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड देख सकते हैं |

राजस्थान सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल स्थापित किया है जिसमे राजस्थान की सारी भूमि रिकार्ड को कंप्यूटरीकृत करने के लिए डाटा प्रयोग किया है जिससे आप भू नक्शा, भू-अभिलेख डाटा, भू-लेख की जानकारी इत्यादि देख सकते है आप Bhu Naksha Rajasthan भी देख सकते है। जिसमे आप अपने गाँव तहसील खेत एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का ऑनलाइन नक्शा देख सकते है साथ ही उसकी ऑनलाइन प्रति भी प्रिंट कर सकते है। वेब आधारित भूमि दस्तावेज़ प्रणाली प्रारंभ है| जिसे प्रदेश की समस्त तहसीलों में लागू कर दिया गया है। इस आर्टिकल में हमने राजस्थान भू नक्शा देखने और उसका प्रिंट निकालने की पूरी प्रक्रिया दी है। आप निचे दिए स्टेप को फोलो करके आसनी Bhu Naksha Rajasthan देख सकते है |

Bhulekh Rajasthan अपना खाता पोर्टल की विशेषताएं

Rajasthan Apna Khata Portal की शुरुआत भूमि राजस्व अधिनियम राजस्थान के तहत की गयी है जिसके चलते राजस्थान के सभी नागरिक अपनी जमीन से जुड़े सभी रिकार्ड्स की जानकारी की कॉपी या नकल प्राप्त कर सकते है।

  • इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी लोग घर बैठे इसे अपने खेत का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते है। इसके साथ ही इस प्रक्रिया को सरल भी बनाया है जिससे किसी को कोई परेशानी न हो।
  • शुरू किये गए इस पोर्टल से भ्रष्टाचार में कमी आएगी। क्योकि अब किसी को अपनी जमीन की जानकारी के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  • इस पहल के चलते भूमि की जानकारी प्राप्त करने की जानकारी को ऑनलाइन कर दिया गया है जो कि डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ाया गया एक और कदम है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 

राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखें | Map Bhu Naksha Rajasthan

राजस्थान में अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फोलो करके आसानी से अपने खेत या प्लाट का नक्शा व रिपोर्ट देख सक्ते है|

  • सबसे पहले आपको को राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर जाना होगा
  • पोर्टल खोलने के बाद अपने जिला, तहसील, और गाँव को चुनने होगा।
rajasthan bhu naksha
  • अब आपके सामने आपके द्वारा चुने हुए क्षेत्र का नक्शा आ जाएगा।
  • नक्शा दिखाई देने के बाद अब आप अपने खेत, प्लॉट, खसरा नंबर पर क्लिक करके उसको चुने। जिससे आपको उससे संबन्धित जानकारी (खाता संख्या, खसरा संख्या, क्षेत्रफल, खातेदार का नाम आदि) दिखाई देगी।
rajasthan bhu naksha print
  • यदि आपको गाँव तहसील आदि चुनने मे परेशानी हो रही है तो, आप अपने खेत या प्लॉट का खसरा नंबर से सीधे खोजने के स्थान दर्ज करके जानकारी ले सकते है।
  • अंत में उसकी अपनी मैप रिपोर्ट लेने के लिए “नकल” पर क्लिक करिये
naksha bhu rajasthan
  • उसके बाद आपके सामने भूमि का नक्शा खुल जायेगा और आप उसका प्रिंट भी ले सकते है और डाउनलोड भी कार सकते है|

राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे Download Bhu Naksha Rajasthan

Bhu Naksha Rajasthan डाउनलोड व प्रिंट लेने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फोलो करके आसानी से अपने खेत या प्लाट का नक्शा व रिपोर्ट का प्रिंट ले सकते है |

  • आपके सामने भूमि का नक्शा खुलने के बाद आप Show report PDF पर क्लिक करके इस फाइल को डाउनलोड व प्रिंट आउट भी ले सकते है |
bhu naksha rajasthan

राजस्थान भू नक्शा (Bhu Naksha Rajasthan) के लाभ

  • Bhu Naksha Rajasthan से भूमि का रिकॉर्ड व नक्शा ऑनलाइन देखा जा सकेगा |
  • राजस्थान अपना खाता से लोग अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा विवरण (जमाबंदी नकल, खसरा नक्शा, खतौनी, गिरदावरी रिपोर्ट ) ले सकेंगे
  • राजस्थान अपना खाता से समय की बचत होगी
  • प्रदेश के हर जिले के लोग इस सुविधा का लाभ कहीं से भी ले सकते हैं
  • राजस्थान के लोगो को अब पटवारी के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे|

यदि आपको भूलेख खतौनी खसरा भूलेख भू नक्शा के बारे में की किसी भी सहायता या कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स मे लिखे हम पूरी सहायता करेंगे

राजस्थान भू नक्शा कैसे देखें? और जमीन नक्शा प्लॉट जानकारी कैसे ले सकते है?

राजस्थान ऑनलाइन भू नक्शा पोर्टल से हम किसी जमीन का नक्शा, उसका प्रकार, जमीन आदि जान सकते हैं

किसी प्लाट या जमीन के बारे मे कैसे पता कर सकते है?

अपने प्लॉट या जमीन की जानकारी हेतु उसके जिला तहसील ब्लॉक, स्थान, खाता और खसरा संख्या की जानकारी होनी जरूरी है।

जमीन के मालिक का नाम कैसे पता करें ?

पहले आप भू नक्शा पोर्टल पर जाएँ फिर नक़्शे में से जिला तहसील चुनें। उसके बाद नक्शे पर क्लिक करें। इसकी पूरी प्रक्रिया इस पेज पर ऊपर दी गयी है।

राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे

इस पेज में दी गयी जानकारी के अनुसार आप अपने प्लाट या खेत का नक्शा डाउनलोड कर सकते है |

Other latest Scheme

10 thoughts on “Bhu Naksha Rajasthan Download 2024 | भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन मैप”

  1. Rajsthan ka Tonk disttk ke thsil Dooni ka online nksa dalo

    Reply
  2. RESPECTED SIR…
    PLZ NOTE —ALL WEB SITES OF RAJASTHAN SUCH AS—- APNA KHATA, BHU NAKSHA, ONLINE PAYMENT FOR JAMABANDI NAKAL…ALL ARE NOT OPENING PROPERLY. PLZ UPDATE PRPPERLY AS IT SHOULD BE OPEN IN ONE CLICK.
    HOPE YOU WILL DO IT ASAP .
    REGARDS

    Reply
  3. राजस्थान के पाली जिला के रोहट तह, मे कुलथाना पंचायत में देवाण गांव का डालो ओनलाइन

    Reply
  4. No Records found for Gadra road tehsil of Bramer district.
    Records are available for only three tehsil of district. Please help to resolve. Thanks

    Reply
  5. राजस्थान सरकार की सभी सरकारी वेबसाइट बेकार है। कोई भी सरकारी वेबसाइट अच्छी तरह से नहीं खुलती है। और ना ही समय-समय पर अपडेट होती है। राजस्थान सरकार मुर्दाबाद।
    पिछले 3 दिनों से राजस्थान भू मैप भूलने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन लगता है कभी नहीं खुलेगी।

    Reply
  6. nakshe me khasra no.se koi khet nahi dikha rha he to qya kre?

    Reply

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
error: Content is protected !!