EWS New Form pdf Rajasthan | ईडब्ल्यूएस फॉर्म राजस्थान 2024

EWS New Form pdf Rajasthan | ईडब्ल्यूएस फॉर्म पीडीएफ राजस्थान डाउनलोड | EWS form new format pdf download | rajasthan ews form pdf | ews certificate form pdf rajasthan

मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है | इस आरक्षण को भारत के सभी राज्यों में लागू कर दिया गया है | यदि आप राजस्थान राज्य से हैं तो आप राज्य स्तर पर एवं नेशनल स्तर अपना EWS Certificate बना सकते हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में EWS New Form pdf Rajasthan कैसे डाउनलोड करें एवं राजस्थान ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के इसके बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे |

राजस्थान ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट

EWS New Form pdf Rajasthan

राजस्थान में EWS Certificate बनाने के लिए कुछ पात्रता है जैसे –

  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख सालाना से कम होनी चाहिए | इस वार्षिक आय में आपके कुल परिवार की आय शामिल होगी अगर आपके भाई-बहन 18 वर्ष से ऊपर है और शादीशुदा हैं तो उनकी आय में पेरेंट्स की आय शामिल नहीं की जाएगी |
  • आवेदक के पास 1000SQ FT से कम जगह में घर होना चाहिए |
  • आवेदक के पास 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए |
  • आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए और वह सामान्य वर्ग से संबंधित है |

ई मित्र सम्बंधित फॉर्म

BENEFITS OF EWS CERTIFICATE

EWS Certificate के तहत सामान्य वर्ग के लोगों को केंद्र सरकार के ऐलान के बाद सरकारी भर्तियों में 10% का आरक्षण प्रदान किया जाएगा | जो लाभार्थी सामान्य वर्ग के हैं एवं उनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम है वह EWS सर्टिफिकेट का लाभ प्राप्त कर सकता है |

EWS सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • EWS Certificate बनाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
  • आधार कार्ड
  • दसवीं की अंक तालिका
  • ग्रेजुएशन की अंक तालिका
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • वोटर आईडी या पैन कार्ड
  • शपथ पत्र
  • आवेदक का फोटो

EWS New Form pdf Rajasthan डाउनलोड कैसे करें

Rajasthan EWS Certificate बनाने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरकर हल्का पटवारी एवं संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर करवा कर आवश्यक दस्तावेज साथ में अटैच करके एसडीएम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं या नजदीकी मित्र के द्वारा भी ऑनलाइन करवा सकते हैं |

EWS Application FormClick Here
EWS Income Certificate PerformaClick Here
EWS Certificate Full DetailClick Here

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म राजस्थान 2024

हम उम्मीद करते हैं कि आपको EWS New Form pdf Rajasthan की जानकारी अच्छी लगी होगी और इसके बारे में आपके मन में कोई समस्या या प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरूर करें |

4 thoughts on “EWS New Form pdf Rajasthan | ईडब्ल्यूएस फॉर्म राजस्थान 2024”

  1. Ye new ews ka form h kya. Purana bala h ya naya abhi nhi aaya h. Kya me abhi ke exam form m last wala ews lga skta hu.

    Reply

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
error: Content is protected !!