PM Awas Yojana List Chhattisgarh 2024 | प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट छत्तीसगढ़

PM Awas Yojana List Chhattisgarh 2024 | प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट छत्तीसगढ़ | PM Awas Yojana के तहत 2024 तक सभी गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध करने की योजना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गयी | इस योजना के अंतर्गत 2011 की सर्वे के आनुसार लिस्ट जारी की जाती है |

प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण व शहरी दो अलग अलग योजना है | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 1.20 लाख रु लाभार्थी को आवास बनाने के लिय दिए जाते है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिय आवास योजना सूचि में नाम होना आवश्यक है | क्या आपको ये पता PM आवास योजना लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखे? या फिर इस लिस्ट में आपका नाम है या नही। तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट में इसके बारे में आसान तरीके से बतायेगे की PM Awas Yojana List Chhattisgarh में अपना नाम कैसे देखे |

PM Awas Yojana list Chhattisgarh 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ के तहत लिए आवेदन किया है। तो आपको पता ही होगा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन सभी लोगो को इन योजाना का लाभ मिलता है जो आर्थिक रूप से कामजोर व गरीब है और जिनकी सालाना आय एक लाख रूपये से भी कम है। जिनके पास पाक्का मकान नही है या फिर वह झोपड़ी,जुग्गी बनाकर रहते है। ऐसे लोगो को सरकार आवास योजाना के रूप में एक घर दे रही है। इस योजना की शुरुआत 2015 में गयी थी। और Pradhan Mantri Awas Yojana List के तहत शहरी और ग्रामीण के निम्न वर्ग के लोगो को भारत सरकार ने 2024 तक घर देने का लक्ष्य रखा है।

Indira Awas Yojana List 2024 इंदिरा आवास योजना सूची

Highlight Of PM Awas Yojana List Chhattisgarh

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
ऑनलाइन आवेदन की तिथिAvailable Now
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
लाभार्थीSECC-2011 Beneficiary
उद्देश्यHouse For all
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

कैसे मिलता है आवास योजना का लाभ pm Awas Yojana 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचि 2011 की BPL सर्वे के आधार पर तैयार की गई है| यदि आपका नाम इन लिस्ट में नहीं है तो आप अपना नाम जुडवाने के लिए आवास योजना ग्रामीण के लिय ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकते है और आवास योजना शहरी के लिय ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है| आवास योजाना के लिए आवेदक ऑनलाइन और ग्राम पंचयात से ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है

Kisan Karj Mafi List MP 2024

पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिय आवश्यक दस्तावेज

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लिय आवेदन में कई मुख्य दस्तावेज होता है इसके अलावा आवास योजना शहरी व ग्रामीण के लिय अलग अलग तरीके से आवेदन किया जाता है
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहले किसी योजना से आवास न मिलने का प्रमाण पत्र
  • पटवारी या ग्रामसेवक रिपोर्ट
  • वाहन न होने का प्रमाण पत्र
  • 2 फोटो
  • जॉब कार्ड अगर हो तो
  • इनके अलावा आवास योजना आवेदन ग्राम पंचायत के अनुसार

Pradhan Mantri Awas Yojana List

भारत सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 तक ऐसे सभी लोगो को घर देने का लक्ष्य रखा है। Pradhan Mantri Awas Yojana List का लाभ लेने के लिए लोगो ने इसमे आवेदन किये है। 2024 PM आवास योजना में आपका नाम है या नही देखते है-

pm kisan samman yojana ki list kaise dekhe

Pradhan Mantri Awas Yojana list Kaise dekhe

PM आवास के तहत इसके लिए आवेदन करना होता है तभी उसका लाभ आपको मिलता है। अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है तो यहां अपना नाम लिस्ट में देख सकते है। बस आप हमे Follow करते जाए- यहां नीचे हमने 3 तरीके बताये है आप किसी भी तरीके को फॉलो करके PM Awas Yojana List Chhattisgarh में अपना नाम देख सकते है

PM Awas Yojana List Chhattisgarh Gramin 2024

यहां हमने पहला तरीका बताया जिससे आप इस योजना लिस्ट में अपना आसानी से नाम देख सकते है। इसके लिए बता दे कि जब आपने इस योजना के लिए आवेदन किया होगा। तब आपको एक आवेदन नंबर संख्या दी गयी उसी की मदद से आप इस तरीके से आप PM Awas Yojana List Chhattisgarh में अपना नाम देख सकते है

PM Awas Yojan list Chhattisgarh gramin
  • सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/netiay/benificiary.aspx पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आते ही आपको यहां अपना आवेदन नंबर, या पंजीकरण संख्या के बारे में पूछा जाएगा यहां आपको अपना पंजीकरण संख्या एंटर करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही अगर आपका नाम लिस्ट में होगा, तो आ जायेगा अन्यथा नहीं आएगा।

PM Awas Yojana List Chhattisgarh Urban 2024

  • सबसे पहले आपको pmaymis.gov.in पर जाना है। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।
  • इस साइट पर विजिट करते ही आपको इस साइट के होम पेज पर Search Beneficiary ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक आपको क्लिक कर देना है।
PM Awas Yojan list Chhattisgarh urban
  • इसके बाद यहां आपको Search बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर डालना है और Show पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद यहां आपको एक पेज मिलेगा जिसमे नाम, पिता का नाम, राज्य, शहर सब डिटेल दी गयी आपको अपने और अपने शहर पिता का नाम देखकर अपने नाम के आगे क्लिक कर देना है।
  • Name पर क्लिक करते है यहाँ आपकी पूरी जानकारी आपके सामने आ जायेगी।

PM Awas Yojana List Chhattisgarh में नाम देखने का आसान तरीका

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूचि में नाम देखें के लिए यह सबसे आसान तरीका है| सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – rhreporting-nic-in यहां जाने के बाद इस तरह का पेज ओपन होगा

PM Awas Yojan list Chhattisgarh
  • यहां आने के बाद आपको अपने राज्य का नाम डालना है
  • उसके बाद आपको आपने जिले का नाम
  • आगले कॉलम में अपनी ग्राम पंचायत का नाम इंटर करना है |
  • उसके बाद फिर वर्ष जिस वर्ष की आवास योजना लिस्ट देखना चाहते है और लास्ट में योजना का नाम
PM Awas Yojan list Chhattisgarh 2020,
  • PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA और निचे Submit पर क्लिक कर देना है आपके सामने इस तरह से सूचि आ जायगी|

अगर आपको PM Awas Yojana List Chhattisgarh से सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी लेनी है कमेन्ट बॉक्स में जरुर बाताये | आशा करता हूँ कि आपको आज की इस पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी समझ आ गयी होगी। अगर फिर भी आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया या आपको लिस्ट में अपना नाम देखने मे कोई समस्या हो। तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
error: Content is protected !!