शौचालय लिस्ट राजस्थान 2023, PM Sochalay Yojana List 2023,पीएम शौचालय योजना, पीएम शौचालय योजना लिस्ट/सूची, Sochalay List Rajasthan Gramin and Shahri 2023 | पीएम शौचालय लिस्ट राजस्थान, राजस्थान शौचालय लिस्ट 2023, प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट कैसे देखें, pradhan mantri shochalya list, rajasthan shochalay list 2023
स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री जी ने घर-घर शौचालय योजना की शुरुआत की है | भारत सरकार द्वारा राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है | आज हम आपको इस आर्टिकल में Sochalay List Rajasthan 2023 कैसे देखे, इसके बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे |
स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाए जा रहे हैं | Sochalay List Rajasthan 2023 के अंतर्गत आप अपने ग्राम पंचायत वार लिस्ट देख सकते हैं | जिसमें कितने लोगों के शौचालय बन गए हैं और कितने लोगों का शौचालय का बजट आ चुका है, आदि जानकारी देख सकते हैं |
स्वच्छ भारत मिशन Sochalay List Rajasthan
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग खुले में शौच जाते हैं जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां एवं गंदगी फैलती है | इन सभी परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन का शुरुआत किया | जिन परिवारों में शौचालय नहीं है उन्हें भारत सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है | शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए आपको पहले अपने ग्राम पंचायत स्तर पर आवेदन फॉर्म जमा करना होता है जिसमें आप पात्र पाए जाते हैं तो आपका नाम शौचालय योजना की लिस्ट में सम्मिलित किया जाता है |
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023
शौचालय योजना सूची 2023 के लाभ
- अब आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से शौचालय योजना की लिस्ट देख सकते हैं |
- ग्रामीण शौचालय लिस्ट के अनुसार आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपके गांव में किन लोगों के शौचालय बन चुके हैं |
- यदि आपका नाम शौचालय योजना सूची में है और आपको शौचालय निर्माण के लिए राशि नहीं मिली है तो आप शिकायत भी कर सकते हैं |
- जिन लाभार्थियों का नाम शौचालय योजना की सूची में आएगा उन्हें केंद्र सरकार मुफ्त में शौचालय बना कर देगी
राजस्थान शौचालय योजना लिस्ट कैसे देखे
राज्य के इच्छुक लाभार्थी Sochalay List Rajasthan में अपना नाम देखना चाहते हैं वह नीचे दिए गए तरीकों का पालन करके आसानी से शौचालय लिस्ट राजस्थान में अपना नाम देख सकते हैं |
- सबसे पहले लाभार्थी को राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें |

- अब आपको एस बी एम (शौचालय लाभार्थी) क्षेत्र वार (SBM Area Wise) पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने जिला अनुसार लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आपको अपने जिले के सामने अधिक जानकारी पर क्लिक करना है |

- अब आपके सामने पंचायत समिति वार लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको अपने पंचायत समिति के सामने ग्राम पंचायत विस्तार ऑप्शन पर क्लिक करना है |

- अब आपको अपने ग्राम पंचायत के सामने ग्रामवार विस्तार ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको उस ग्राम पंचायत के सभी गांव की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपको अपने गांव के सामने अधिक जानकारी पर क्लिक करना है |

- अब फाइनली आपके सामने उस ग्राम के सभी लाभार्थियों की सूची आ जाएगी | जिसमे आपको अपना नाम, पिता या पति का नाम, राशि, भुगतान तिथि, बैंक का नाम और बैंक खाता संख्या दिखाई देगी |
- इस प्रकार आप अपना नाम प्रधान मंत्री शौचालय योजना सूची राजस्थान में देख सकते हैं | अगर आपका नाम इस लिस्ट में आया है तो आपको 12 हजार रुपए का लाभ आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा |
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट राजस्थान
हमें उम्मीद है कि आपको Sochalay List Rajasthan 2023 की जानकारी अच्छी लगी होगी | इसके बारे में अपनी राय हमें जरुर बताये | यदि आपके मन में Sochalay List Rajasthan से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न है या समस्या हो तो हमें कमेंट जरूर करें |