SSPY UP Pension New List, Apply 2024 | उत्तरप्रदेश पेंशनर सूची

SSPY UP Pension | sspy-up.gov.in widow pension उत्तर प्रदेश पेंशन योजना : उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न पेंशन योजना चला रही है इन योजनाओं में मुख्य योजनाएं वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension), दिव्यांग पेंशन योजना (Divyang Pension), विधवा पेंशन योजना (Vidhwa / Widow Pension) और कुष्ठ रोगियों के लिए पेंशन योजना |

UP Pension Yojana Portal ( SSPY) पर दी गई सभी योजनाओं की जानकारी हम आप को इस लेख के माध्यम से बताएंगे | Pension Online Apply, Pension Status इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आप यह जान सकेंगे कि लाभार्थी पेंशन वेरीफाई हुई है या नहीं | लाभार्थी का नाम पेंशनर की लिस्ट में आया है कि नहीं आदि | आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश में पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं या किसी पेंशन योजना से हाल ही में जुड़े हैं तो आप अपने पेंशन की सूची जिलेवार ( District Wise List ) देख सकते हैं |

UP Pension List | SSPY List 2024

Uttar Pradesh सरकार ने Pension से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी के लिए एक Portal प्रारंभ किया जिसे SSPY UP पोर्टल भी कहते हैं | इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी अपने UP pension List (पेंशन की सूची), Online Application (ऑनलाइन एप्लीकेशन ), और Pension Status (आवेदन की स्थिति) देख सकते हैं |

(ऑनलाइन आवेदन ) उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना

Key Point of UP SSPY

पोर्टल का नाम SSPY
आर्टिकल की श्रेणी SSPY UP Pension Yojana
Launched ByUttar Pradesh Govt
Official Websitehttp://sspy-up.gov.in/

Uttar Pradesh Pension Yojana का उद्देश्य

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्धावस्था के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे वे अपने सेहत का भी ख्याल रख सकते हैं | विधवा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं को पेंशन के रूप में सहायता राशि प्रदान करना है जिससे वे अपने परिवार एवं बच्चों का पालन पोषण कर सकें |

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2024 ऑनलाइन आवेदन

SSPY Pension List कैसे देखे

राज्य के इच्छुक लाभार्थी पेंशन योजना की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो वे आसानी से घर बैठे नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करके सूची में अपना नाम देख सकते हैं |

  • सबसे पहले लाभार्थी को ऑफिशल वेबसाइट http://sspy-up.gov.in/ पर जाना होगा |
  • अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक पेंशनर सूची का कॉलम दिखाई देगा |
sspy
  • इस कॉलम में आपको पेंशनर सूची 2024 पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें जिलेवार सभी पेंशन सूची का विवरण मिलेगा |
sspy up
  • अब आपको अपने जिले का चयन करना |
  • जिले पर क्लिक करने के बाद विकास खंडों की सूची खुल जाएगी इसमें अपने विकासखंड का चुनाव करें |
  • अब अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करके अपने ग्राम को चुने |
  • अब आपके सामने अपने ग्राम में उन सभी पेंशनरों की जानकारी दिखाई देगी जो पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं |
  • अब आपको पेंशन की कुल संख्या पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने सभी पेंशनर लाभार्थियों की सूची नाम सहित दिखाई देगी |
up pension list
  • यहां पर आप पेंशनर का नाम और राज्य सरकार द्वारा भेजी गई पेंशन राशि भी देख सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि पेंशन राशि भेजी गई है या नहीं |

यूपी पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण हेतु वोटर आईडी या राशन कार्ड
  • जन्म या आयु संबंधित प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • विधवा महिलाओं के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगों के लिए विकलांगता का प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन फॉर्म 2024

UP SSPY Pension Online Apply

जो लाभार्थी पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करके घर बैठे Online Apply कर सकते हैं |

sspy online
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें ” ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपको “New Entry Form” विकल्प पर क्लिक करना है |
sspy online application
  • अब आपके सामने पेंशन का Application Form खुल जाएगा
  • इस Application Form में पूछी गई सभी जानकारियां भरनी है और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें है जैसे फोटो, आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आधार कार्ड बैंक, पासबुक और आय प्रमाण पत्र
up pension form
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करने के बाद Form का सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा और पंजीकरण संख्या ऑनलाइन जारी हो जाएगी |
  • पंजीकरण संख्या को भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले जिससे आप अपने पेंशन की स्थिति देख सकेंगे |
  • पंजीकरण फॉर्म सेव होने के बाद आवेदक “एडिट सेव फॉर्म या फाइनल सबमिट” पेज पर जाकर फॉर्म में हुई त्रुटि का सुधार कर सकते हैं | सभी प्रकार की त्रुटि सुधार करने के बाद आवेदक को इस पेज पर “फाइनल सबमिट” बटन पर क्लिक करना है| फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार का संशोधन नहीं कर सकेगा |
up new pension apply
  • फाइनल समिट होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित “जिला समाज कल्याण अधिकारी” के पास जाएगा |
  • फाइनल सबमिट होने के बाद आवेदक अपने Form का प्रिंटआउट लेकर और सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी लेकर के जिला समाज कल्याण अधिकारी के ऑफिस में उपस्थित होकर फाइनल सबमिट करने के 1 महीने के अंदर जमा करना अनिवार्य है | उसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी के संबंधित ऑफिस द्वारा ऑनलाइन आवेदन की पुष्टि एंड जांच करने के बाद आवेदक को computer-generated रसीद उपलब्ध करायी जाएगी और पेंशन की शुरुआत होगी |

UP SSPY Pension Online Status Check

लाभार्थी को अपने आवेदन का Status जानने कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करना होगा | अब आपको नये पेज में “पासवर्ड बनाने हेतु पंजीकरण करें” विकल्प पर क्लिक करके पासवर्ड बनाना होगा |

sspy status
1. Login Password बनाना

      यदि लागिन पासवर्ड लाभार्थी के पास नहीं है तो उन्‍हे पास्‍वर्ड बनाना होगा जिसकी प्रकिया निम्‍नवत है–

      आवेदन की स्‍थिति के लिये रजिस्‍ट्रेशन के लिये “रजिस्‍ट्रेशन” का आपशन चुने।  उस स्‍क्रीन में प्रदर्शित स्‍कीम को चुने उसके बाद अपना रजिस्‍ट्रेशन संख्‍या और अकांउट नम्‍बर भरे (जैसे नीचे स्‍क्रीन 1 में दिखाया गया है) और अंत में कैप्‍चा को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

sspy status check

सही सूचना भरने पर  कम्‍प्‍युटर स्‍क्रीन पर आपके द्वारा भरे गये रजिस्‍ट्रेशन के साथ एक पासवर्ड मिलेगा (जैसे नीचे  स्‍क्रीन 2 में दिखाया है)।  

2 . Login पर पासवर्ड बदलना

प्रथम बार लागिन पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया में प्राप्‍त हुये पासवर्ड को अनिवार्यता पहली बार लागिन करने पर  बदलना होगा।
(लाभार्थी को आवेदन की स्थिति जानने कि लिये नवीन रजिस्‍ट्रेशन -पासवर्ड के बाद एक बार की प्रक्रिया)

sspy password change

प्रक्रिया 

  1. NOTE में दी गयी है) का विवरण भरे और बदले हुये पासवर्ड को घ्‍यान से अपने पास रखे।
  2. चरण -3 – अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिये  “अपने आवेदन की स्‍थिति जानने”  मेन्‍यू आप्‍शन पर क्‍लिक करे। 
  3. आपके द्वारा बदले हुये पासवर्ड से Login कर के आवेदन की स्‍थिति जान सकते है।

SSPY UP Helpline Number

उत्तर प्रदेश पेंशन पोर्टल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं |

  • समाज कल्याण विभाग टोल फ्री नंबर: 18004190001

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
error: Content is protected !!