महाराष्ट्र स्वाधार योजना (रजिस्ट्रेशन) 2024: Swadhar Yojana Form PDF

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबासाहेब योजना , महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2024 ये योजना क्या है इनके बारे में जाने Scholarship Scheme for SC & NB Students | Download Swadhar Yojana Online PDF Form

Maharashtra Swadhar Yojana 2024

राज्य सरकार के द्वार एक योजना चलाई गई जिस योजना का नाम रखा गया है, महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2024, इस योजना में राज्य सरकार के द्वार ( SC )अनुसूचित जाति तथा (NP )नव बौद्ध श्रेणी के इन छात्रों के उज्जवल भविष्य खातिर योजना चलाई गई है | इस योजना के अंतर्गत 10 वी उत्तीर्ण तथा 12 वी उत्तीर्ण या डिप्लोमा और पेशेवर पाठ्यक्रमों की पढाई तथा अन्य खर्चो जैसे – बोडिंग, आवास और अन्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष राज्य सरकार के द्वार 51 ,000 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता दि जाएगी | ये योजना महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग के द्वारा (Maharashtra Social Welfare Department) चलायी जा रही है |

बाबासाहेब आंबेडकर Swadhar Yojana

महाराष्ट्र सस्वधार योजना का मैन उदेश्य यही है की पढाई के अंतर्गत कक्षा में यदि कोई छात्र प्रवेश लेता है | 11 और 12 वी में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र और इसके बाद पेशेवर तथा गैर पेशेवर ओर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति ( SC ) तथा (NP )नव बौद्ध श्रेणी के सभी छात्र पात्र होंगे यहाँ तक की वो भी इस योजना का लाभ उठा सकते है, की लाभार्थी जिन्हे पात्र होने के बावजूद सरकारी छात्रावास सुविधाओं में प्रवेश नहीं मिला है |आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से मेरे प्यारे दोस्तों मैं आपको जानकारी दूंगा [Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2024] बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना 2024 से जुडी सभी जैसे आवेदन , ,दस्तावेज़, पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है |

महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2024 के जाने उद्देश्य

गरीबो के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं करने का कारण यही है की वह की आर्थिक स्थिति उनकी कमजोर होने के वजाह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं करवा सकते हैं,इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2024 योजना का शुभारम्भ किया है | इस योजना में गरीबो के बच्चे नव बौद्ध श्रेणी, अनुसूचित जाति के छात्रों को 11 वी तथा ,12 वी डिप्लोमा पेशेवर ,नॉन पेशेवर में पाठ्यक्रम के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष धनराशि 51 ,000 रूपये कि सहायता प्रदान की जाएगी इस और [Swadhar Yojana 2024] तहत छात्रों को वित्तीय सहायता राशि प्रोत्साहित करके छात्रों का भविष्य उज्जवल बनाना, इस [Swadhar Yojana ] योजना चलाई योजना का नाम रखा है, महाराष्ट्र स्वाधार योजना इस योजना का उद्देश्य यही है, की गरीबो को सहायता मिलती रहे|

(शिकायत) उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल

स्वाधार योजना [Maharashtra Swadhar Yojana]की मुख्य जानकारी 2024 की

लॉजिंग सुविधाएं – धनराशि15,000/ रूपये
विविध व्यय राशि राशि 8000/ रूपये
बोर्डिंग सुविधा 28,000/-
मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के छात्र 5,000/- (अतिरिक्त)
अन्य शाखाएं 2,000/- (अतिरिक्त)

Babasaheb Ambedkar स्वाधार योजना 2024 के लाभ

1.सबसे पहले आप ये जाने ले की इस योजना का लाभ सिर्फ महाराष्ट्र वाले ही ले पायेंगे, वो भी (SC ) अनुसूचित जाति तथा नव बौद्ध समुदाय (NB Category ) के छात्रों को दिया जायेगा।
2.तथा (NB Category ) नुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को 10 वी,12 वी ,डिप्लोमा और पेशेवर पाठ्यक्रमों की पढाई और अन्य खर्चो जैसे आवास है,बोडिंग, जैसी और अन्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार 51 ,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष उपलब्ध करायी जाएगी।
3.इस योजना का लाभ कक्षा 11 और 12 वी में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र और दिया जाएगा इसके बाद पेशेवर और गैर पेशेवर के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले नुसूचित जाति (SC ), नव बौद्ध समुदाय के सभी छात्र लाभ के लिए पात्र होंगे।

महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2024 के पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की आय वार्षिक राशि 2 .5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • अगर आपकी आय वार्षिक राशि 2 .5 लाख ज्यादा है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं|
  • 10 वी या 12 वी की कक्षा के बाद छात्र जिन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए अवधि पाठ्यक्रम की 2
  • year[वर्ष ]कम ही होनी चाहिए |
  • आवेदन करने वाले आवेदक की पिछली परीक्षा में 60 % अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए |नहीं तो महाराष्ट्र स्वाधार योजना का लाभ नहीं ले सकते हो |
  • और आवेदन करने वाले आवेदक के पास (Bank Account )अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • और आवेदन बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है| शारीरिक रूप से अक्षम, दिव्यांग / विकलांग हेतु प्राप्त करने के लिए कम से कम आवेदक के अंतिम परीक्षा में 40% अंक होने अनिवार्य
  • मुख्य रूप से यह ध्यान रखे आवेदक महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए |

महाराष्ट्र स्वाधार योजना Swadhar Yojana 2024 लाभार्थी के दस्तावेज़ :-

  • आवदेन करने वाला लाभार्थी के पास अपना
  • पासपोर्ट साइज फोटो होना
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट

Official Site – Click Here

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
error: Content is protected !!