उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 online आवेदन, लाभ एव रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया-

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना ऑनलाइन आवेदन [Uttarakhand Saubhagyawati Yojana] उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के आवेदन फॉर्म | Uttarakhand Saubhagyawati Yojana jane In Hindi

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा गर्भवती महिलाओं तथा नवजात बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए योजना को शुरू करने की घोषणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने कर दी गयी है। उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के तहत दो प्रकार के अलग किट बनाएंगे| इन 2 अलग किटो में एक महिलाओं गर्भवती के लिए तथा जो दूसरा किट होगा वह नवजात शिशुओं की साफ-सफाई एव पोषण के लिए किट और कपड़े राज्य सरकार के द्वारा प्रदान किये जायेगे।अपने इस [artical]लेख के माध्यम से इस योजना से जुड़ी पुरी जानकारी बताएंगे जैसे- दस्तावेज़ दस्तवेज क्या चाहिए,आवेदन प्रक्रिया कैसे होती है,तथा पात्रता आदि जानकारी प्रदान करने जा रहे| तो आप से निवेदन है की हमारे इस लेख के अंत तक बने रहे|

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024

इस Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 के अंतर्गत किट में स्थानीय पहनावे तथा मौसम के अनुकूल वस्त्र तैयार कर दिये जाने की भी व्यवस्था रहेगी।इस योजना के तहत उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओ एवं नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पौष्टिक भोजन दिया जाएगा किया जायेगा।इस योजना का लाभ उठाना चाहते जो लाभार्थी तो इस योजना के तहत उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना एवं इस योजना में देने वाले आयकर तथा सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के आश्रित है तो उसे योजना में शामिल नहीं किया जाएगा |

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के उद्देश्य जाने-

हमारे देश में ऐसे बहुत लोग हैं जिनककी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है पौष्टिक आहार पोस लाने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं होते हैं|की गरीब स्थिति के कारण और गर्भवस्था के समय सभी गर्भवती महिलाओ को अधिक से अधिक जरुरत होती है| स्वच्छता और पौष्टिक आहार की आवशकता होती है उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना इसे समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने घोषणा की है,कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओ तथा नवजात शिशुओं को उचित स्वच्छता सुनिश्चित करना एव उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पौष्टिक भोजन प्रदान करना है।यह मातृ (MMR)मृत्यु दर के साथ-साथ शिशु की मृत्यु दर को कम करेगा। इसे किया होगा की वह उनके रहन सहन में एव निश्चित रूप से बदलाव जरूर आएगा।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 highlight-

योजना का नाम रखा गया हैउत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2022
इस योजना की घोषणा किसने कीत्रिवेंद्र सिंह रावत जी मुख्यमंत्री के द्वारा
लाभार्थीगर्भवती महिला एव नवजात शिशु
योजना का उद्देश्यपोषण के लिए किट तथा कपड़े प्रदान करना

महिला गर्भवती और नवजात शिशुओं के लिए किट में क्या है-

योजना बहुत महानवपूर्ण है,उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 के तहत, 2 अलग – अलग किट बनाए जाएंगे क्योकि एक नवजात शिशुओं के लिए।तो दूसरा महिलाओं के लिए मौसम की स्थिति के अनुसार किट में कपड़े शामिल होंगे।पौष्टिक भोजन, सूखे मेवे, प्रसाधन और कपड़े जो महिलाओं तथा उनके नवजात बच्चों के लिए सुनिश्चित उत्तराखंड योजना सौभाग्यवती किए जाएंगे| और मैं यह बता दू आपको कि इस योजना का शुभारम्भ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड में इस सौभाग्‍यवती परियोजना का शुभारंभ जल्द ही करेंगे।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के लाभ 2024-

  • उत्तराखंड सौभाग्‍यवती परियोजना का लाभ गर्भवती महिलाओ एव नवजात शिशुओं को दिया जायेगा।
  • उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पौष्टिक भोजन प्रदान करेगा राज्य की गर्भवती महिलाओ और नवाजत शिशुओं को इस योजना लाभ दिया जाएगा|
  • गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल समय पर करने की जरूरत है, ये मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को सुविधा दी जाये|
  • इस योजना तहत दैनिक उपयोग की सामग्री अलग-अलग किटों में तैयार कर दी जाने की व्यवस्था की जा रही है।
  • राज्य की गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं की साफ-सफाई और पोषण के लिए किट और कपड़े ttarakhand Saubhagyawati Yojana तहत सरकार द्वारा प्रदान किये जायेगे।

किट में आइटम गर्भवती महिलाओ को diye jane vale

सौभाग्य योजना के तहत राज्य की गर्भवती महिलाओं को किट प्रदान किये जायेगे जिसकी आइटम की सूची हम आपको नीचे दी हुई सारणीमें बतायेंगे है|


दो कॉटन,गाउन/सूट,साड़ी250 बादाम गिरी,अखरोट /सुखी खुमानी
बड़े साइज का एक तौलिया(आठ प्रति पैकेट) दो पैकेट सैनिटरी नैपकिन
तकिये के कवर सहित) दी जाए2 जोड़े बेड शीट 01 नेल कटर
गर्म शॉल01फुल साईज की500 gm छुआरा
एक सरसों,तिल,नारियल,चुलू का तेल200 एम.एल हैण्डवाश लिक्विड दीया जयेगा
दो नहाने का साबुनदो कपड़े धोने का साबुन दीया जयेगा |
दो जोड़े जुराब स्टैंडर्ड साइज के

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के दस्तावेज़ 2024

  • सबसे पहले यह बता दो आपको में आवेदन करने वाला आवेदक उत्तराखंड के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  • केवल गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं को ही पात्र माना जायेगा। इस योजना के तहत तथा
  • गर्भवती महिला केवल 18 वर्ष से ऊपर की पात्र होंगी।
  • इस योजना जो सरकारी कर्मचारियों के परिवार आयकर का भुगतान करने वाले आश्रितों को परियोजना के तहत कवर नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन करने वाले महिलाओं के दस्तेवेज
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड होना अनिवार्य
  • आय प्रमाण पत्र भी
  • गर्भवती महिला का जन्म प्रमाण पत्र या 10 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है|
  • फोटो पासपोर्ट साइज के
  • मोबाइल नंबर

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 आवेदन कैसे करे-

उत्तरखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा घोषणा की गयी है अभी इस योजना को शुरू नहीं किया गया है|राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी है,तो इस योजना का लाभ उठाना चाहते है| तो उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा जल्द ही इस योजना की शुरू किया जायेगा।उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया जायेगा इसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा पायेगे| तो आप से निवेदन है, की लेख के अंतिम तक बने रहेंगे क्योंकि जो भी सुचना है आएगी हम आपको लेख के माध्यम से बता देंगे|

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
error: Content is protected !!